उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कासगंज की 3 नगर पालिका, 7 नगर पंचायत में बुधवार को मतदान

एटा/कासगंज, 21 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश निकाय चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी हैं। वहीं जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे चाक-चौबन्द तैयारियों का दावा किया है। प्रथ्म चरण में बुधवार को कासगंज जिले की 3 नगरपालिकाओं व 7 नगरपंचायतों के लिए मतदान कराया जाएगा। यहां अध्यक्ष पद के लिए 133 उम्मीदवार, जबकि सदस्य पदों के लिए 701 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से अपने प्रतिनिधि का चयन 220627 मतदाताओं द्वारा किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव के लिए मतपेटियां, मतपत्र तैयार हैं। जबकि पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना की जाएंगी। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में भेजे गये अमिताभ प्रकाश अधिकारियों की बैठक लेने के साथ जिले में भ्रमण कर चुनावी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही नगर पालिका व नगर पंचायतों की आने वाले मार्गो पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा उड़नदस्ते व यातायात पुलिस भी पैनी निगाह रखे हैं।

जिलाधिकारी आर.पी. सिंह ने पुलिस लाइन में सीआरपीएफ, पीएसी व बाहरी जनपदों से आये पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए मतदान में बाधा डालनेवालों को सख्त चेतावनी देते हुए सुरक्षाकर्मियों से निष्पक्षता से कार्य करने का आदेश दिया है।

जिले में 30 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस, 119 बूथ अतिसंवेदनशील व 141 बूथ संवेदनशील श्रेणी के माने गये हैं। यहां प्रशासन ने निगरानी के लिए आधा दर्जन ड्रोन की व्यवस्था की है, जो इन बूथों पर नजर रखेंगे।

जिले की कासगंज नगरपालिका के लिए 78871, सोरों के लिए 21821, गंजडुडवारा के लिए 36953 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। जबकि नगर पंचायतों के लिए बिलराम में 9685, सहावर में 18042, अमापुर में 8283, पटियाली में 11541, मोहनपुर में 14016, सिढ़पुरा में 12229 तथा भरगैन में 19186 मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।

इधर प्रशासन द्वारा नगरपालिका कासगंज के 25 वार्डों में 32 मतदान केन्द्र व 99 मतदेय स्थल, सोरों के 25 वार्ड के लिए 14 मतदान केन्द्र व 25 मतदेय स्थल, गंजडुडवारा में 25 वार्ड के लिए 17 मतदान केन्द्र व 49 मतदेय स्थल बनाए गये हैं।

इसी प्रकार नगरपंचायत बिलराम के 11 वार्ड के लिए 6 मतदान केन्द्र व 15 मतदेय स्थल, सहावर के 15 वार्ड के लिए 26 मतदेय स्थल, मोहनपुर के 10 वार्ड के लिए 4 मतदानकेन्द्र व 10 मतदेय स्थल, अमापुर के 10 बार्ड के लिए 5 मतदानकेन्द्र व 10 मतदेय स्थल, पटियाली के 11 बार्ड के लिए 4 मतदान केन्द्र व 15 मतदेय स्थल, भरगैन के 14 वार्ड के लिए 10 मतदान केन्द्र व 24 मतदेय स्थल तथा सिढ़पुरा में 12 वार्ड के लिए 5 मतदान केन्द्र व 17 मतदेय स्थल बनाए गये हैं।

Related Articles

Back to top button
Close