कार्बन डाईऑक्साइड इंजेक्शन से घटेगा पेट
नई दिल्ली (ईएमएस)। अब पेट पेट की चर्बी घटाने में कार्बन डाईऑक्साइड का इंजेक्शन प्रभावी हो सकता है। इससे वजन घटाने की कोशिशों में लगे लोगों को आसानी होगी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विशेषज्ञों ने एक नई तकनीक ईजाद की है। वहीं अन्य उपायों से निराश लोगों के लिए कार्बोक्सीथेरेपी तकनीक उम्मीद की एक किरण है।
इस तकनीक में शरीर में कार्बन डाईऑक्साइड गैस इंजेक्शन के जरिए प्रवेश कराई जाएगी। अमेरिका के इलिनॉय स्थित नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन ने यह अध्ययन किया है। शोधकर्ताओं का दावा है कि इंजेक्शन के जरिए कार्बन डाईऑक्साइड गैस देने से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है। कार्बोक्सीथेरेपी के लिए हुए क्लीनिकल अध्ययनों में कहा गया है कि इससे पेट के आकार को ठीक करने में लंबे समय में आराम मिलेगा। इंजेक्शन के जरिए कार्बन डाईऑक्साइड देने से माइक्रोसर्कुलेशन में बदलाव होता है और चर्बी वाली कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होती हैं।