Home Sliderदेशनई दिल्ली
कांच वाले मांझे की बिक्री पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। कांच वाले मांझे की बिक्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन करते हुए इस पर जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई करेंगे।
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सिंथेटिक मांझे पर रोक लगाई है। लेकिन कांच की परत वाला मांझा अब भी बिक रहा है। अगर कांच की परत वाला मांझा बेचने की अनुमति दी गई तो मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाज़ी से लोगों और पक्षियों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है।
एनजीटी ने पिछले साल 11 जुलाई को देश भर में मांझे पर बैन लगा दिया था। इन मांझों की खरीद-बिक्री पर भी रोक लगा दी गई। इन मांझों के खिलाफ पेटा ने एनजीटी में याचिका दाखिल की थी।