खबरेदेश

कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टीःरविशंकर

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर =  भाजपा ने कांग्रेस को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार देते हुए राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। पार्टी ने कहा है कि हर दिन यह लगता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश को ईमानदार बनाने के लिए नोटबंदी की है। इससे राहुल और उनके सहयोगी दल परेशान हैं। नोटबंदी से ईमानदारी के पथ पर चलने की रोशनी मिली है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से सर्वाधिक परेशान गरीब होता है।

रविशंकर ने कहा कि विपक्ष की एकता का गुब्बारा फूट गया है। पहले कांग्रेस के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने की बात होती थी, अब कांग्रेस विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की बात कर रही है। यह भाजपा की जीत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close