कांग्रेस ने दी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.) । कांग्रेस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य के 68 वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इस दिन को यूपी सरकार स्थापना दिवस के समारोह के रूप में मनाएगी| उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज (बुधवार) उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश को ‘संयुक्त प्रांत’ कहा जाता था। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य का नामकरण होने के नाते पिछले वर्ष सत्ता में आई योगी सरकार ने इस दिन को स्थापना दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है। हालांकि, यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी 24 जनवरी 2015 से यूपी दिवस मनाने की बात कही थी।
इसी सिलसिले में कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के 68 वें स्थापना दिवस (यूपी दिवस) पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। खास बात ये है कि कांग्रेस ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी साझा किया है जिसमें वाराणसी के अस्सीघाट और मंदिर नजर आ रहे हैं।