Home Sliderदेशनई दिल्ली

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

ऩई दिल्ली, 28 अगस्त : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने संसद भवन में सोमवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यालय में राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ ली। 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अहमद पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपद दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित रहे। अहमद पटेल पांचवीं बार राज्यसभा में चुनाव जीत कर पहुंचे हैं| 

अहमद पटेल के लिए ये चुनावी परिणाम किसी फिल्म को टक्कर देने जैसे साबित हुए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में अमित शाह ने अहमद पटेल को हराने के लिए कोई कसर बाकी न रखी| उनके विधायकों को तोड़ा, उन्हें कांग्रेस के खिलाफ कर दिया। करीब साढ़े 6 घंटे के विलम्ब से रात पौने दो बजे शुरू हुई मतगणना में अहमद पटेल की जीत हुई थी। जीतने के लिए उन्हें 44 वोट मिले थे।

Related Articles

Back to top button
Close