कांग्रेस ट्रिपल तलाक बिल के समर्थन में, सांसद राजनीति से ऊपर उठकर वोट करें : सुरजेवाला
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक के मसले पर सभी सांसदों से राजनीति से ऊपर उठकर वोट करने की अपील की है। हालांकि पार्टी ने ये संकेत दे दिये हैं कि कांग्रेस ट्रिपल तलाक बिल को स्थायी समिति में भेजने का सुझाव दे सकती है। साथ ही पार्टी ट्रिपल तलाक बिल के समर्थन में है, लेकिन क्रिमिनल प्रोविजन (विकल्प) का विरोध करेगी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्रिपल तलाक के मसले पर कहा, महिलाओं की रक्षा में एक ठोस कदम है।‘ सुरजेवाला ने कहा, ‘महिलाओं के धर्म गुरूओं और मुस्लिम महिलाओं ने जो कहा इस कानून को पुख्ता बनाने की आवश्यकता है। इस कानून में जो खामियां हैं उनको दूर कर महिलाओं के पक्ष में कानून बनाने की आवश्यकता है। सेक्शन पांच जो ये प्रपोज बिल है इसमें 1986 की कानून की धारा 3 और 4 में पहले से ही मेन्टेन्स का प्रावधान है परंतु मौजूदा कानून ये स्पष्ट नहीं करता। इस परिभाषा को उद्घोषित करने की जरूरत है। मौजूदा कानून में ट्रिपल तलाक़ को साबित करने की जिम्मेदारी महिला पर छोड़ दी गई है। यह ठीक नहीं है।‘
सुरजेवाला ने कहा, ‘सरकार को इस मसौदे पर विचार करना चाहिए। इससे ये कड़ा होगा और महिलाओं के पक्ष में होगा। इसमें तीन साल की सजा भी है। हमारा ये मानना है कि इस पर पूरी संसद को वोट करना चाहिए, राजनीति से ऊपर उठकर। पति के जेल जाने की सूरत में महिला के मेंटेनेस का क्या होगा। क्या सरकार कोई बीमा महिला के लिए करेगी। इस बारे में कोई ठोस प्रावधान करने की आवश्यकता है।’
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं के वैवाहिक जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 पेश कर दिया गया है। इस पर आज चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार देर रात कांग्रेस नेताओं की इस मुद्दे पर बैठक हुई थी जिसमें तीन तलाक बिल के पक्ष में नेतृत्व दिखा था। ऐसे में मुमकिन है कि इस बिल को पास करवाने में केंद्र सरकार को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।