कांग्रेस के पार्षद (नगरसेवक) ने दो करोड़ का मांगा रिश्वत ,ACB ने किया गिरफ्तार
मुंबई से सटे भिवंडी महानगर पालिका में ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
भिवंडी : मुंबई से सटे भिवंडी महानगर पालिका के कांग्रेस के एक पार्षद को मतलब नगरसेवक को 50 लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए थाने एंटी करप्सन ब्यूरो ने रँगे हाथ गिरफ्तार किया है, यह रिश्वत यह पार्षद विस्थापित दुकानदारों को उनकी दूकान दिलाने के नाम पर ले रहा था .
दरअशल इस मामले के शिकायत करता राजकुमार चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया की भिवंडी के पद्मानगर में उनकी और कुछ अन्य लोगो की दूकान थी जहा इस मार्ग का विस्तरीकरण होने के दौरान उनके दुकानों का कुछ हिस्सा महानगर पालिका ने तोडा दिया था.
देखे विडियो …
और उस दौरान दुकानों के बचे हिस्से को मौखिक तौर पर बनाने की अनुमति महानगर पालिका के अधिकारियों ने इन दुकानदारों को दी थी, यह निर्माणकार्य अवैध बताकर फिर से दूकान बनाने, देने के नाम पर कांग्रेस पार्षद सिद्धेश्वर कामुर्ती 2 करोड़ रुपयों की रिश्वत मांग रहा था,जिसे ठाणे एंटी करप्सन ब्यूरो ने 50 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.