कांग्रेस का राज्यव्यापी जेल भरो आंदोलन ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले का ऐलान
मुंबई – प्रदेश कांग्रेस (maharashtra congress) ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ 14 से 29 नवंबर तक राज्यव्यापी जेल भरो आंदोलन (jel bharo andolan ) करने की घोषणा की है. इस बात का ऐलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (congress leader nana patole ) ने गुरुवार को तिलक भवन में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के बाद की. उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अर्थव्यवस्था को मंदी में डाल दिया है, जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. महंगाई ने आम लोगों के लिए दिवाली मनाना मुश्किल बना दिया है. पटोले ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस बार-बार आंदोलन कर चुकी है,लेकिन मोदी सरकार नहीं जागी है. अब 14 से 29 नवंबर तक जनजागरण अभियान के माध्यम से एक बार फिर सोई हुई मोदी सरकार को जगाने की मुहिम छेड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आंदोलन होगा और इस बार जेल भरो आंदोलन भी होगा.
पार्टी को मजबूत करने की कवायद
पटोले ने कहा कि तिलक भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक पार्टी को मजबूत करने की कवायद का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि देश और कई राज्यों में भाजपा द्वारा संचालित सरकार को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. बीजेपी जाति और धर्म को बांटकर अपना राजनीतिक रोटी सेंक रही है. पटोले ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस का जनाधार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय निकाय चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस चौथे नंबर से बढ़कर नंबर एक पर पहुंच गई है. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की. कांग्रेस की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी आशीष दुआ, सोनल पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, चंद्रकांत हंडोरे, हुसैन दलवई,कुणाल पाटिल, मोहन जोशी, शिरीष चौधरी, चारुलता टोकस, संजय राठौड़ व मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे समेत कई नेता मौजूद थे.