कांग्रेस और हार्दिक पटेल मिलकर लड़ेंगे गुजरात चुनाव : सिब्बल
नई दिल्ली, 22 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस ने हार्दिक पटेल से बातचीत और सहमति पर खुशी जाहिर की है। हार्दिक पटेल के बयान के बाद कांग्रेस ने भी ये ऐलान किया है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) और कांग्रेस गुजरात विधानसभा में साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे।
वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हार्दिक पटेल की बातचीत कामयाब हो गई है। आने वाले दिनों में आरक्षण पर संवैधानिक तरीके से आगे बढ़ेंगे। भाजपा के खिलाफ एक साझा मोर्चा साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। 22 साल के बाद जनता चाहती है कि अब भाजपा से छुटकारा मिल जाए। सबसे पहले हमें संघर्ष करना है| चुनाव लड़ना है, जीतना है| हम ऐसे लोग नहीं हैं जो 22 साल के बाद जनता से चुनाव को लेकर झूठे वादे करें और उन्हें पूरा न करें। आरक्षण के मसले पर दोनों के बीच सहमति बन गई है।‘
सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम कुछ भी असंवैधानिक नहीं करते| हार्दिक पटेल ने फॉर्मूला मंजूर किया है लेकिन भाजपा और मोदी सरकार को संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। समाज में बंटवारा कर केवल जनता को मूर्ख बनाकर चुनाव जीतना इनका ध्येय है।‘