कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे के लिए हुए रवाना , इनसे करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली (22 अगस्त): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 4 दिन के विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी पहले जर्मनी और फिर ब्रिटेन जाएंगे। बताया जा रहा है कि अपने इस दो देशों के दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी वहां बसे भारतीय उद्दोगपतियों और प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
केजरीवाल को हफ्तेभर में ही लगा दूसरा झटका , आशीष खेतान ने पार्टी से दिया इस्तीफा
इससे पहले राहुल गांधी मार्च में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर गए थे जहां उन्होंने सिंगापुर में भारतीय उद्दमियों को संबोधित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने सिंगापुर में आजाद हिंद फौज (आईएनए) के स्मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि भी दी थी।
आपको बता दें सितंबर 2017 में राहुल गांधी का अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में दिया गया भाषण काफी चर्चित हुआ था। वहां से लौटने के बाद राहुल गांधी की शैली में आक्रमकता आई थी और काफी सक्रिय भी वे हुए थे। वहां दिए गए अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत के इतिहास, विविधता, गरीबी, वैश्विक हिंसा और राजनीति पर बात की थी और साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना भी की थी।