Home Sliderदेशनई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने किया नामांकन दाखिल

नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अगली पारी के लिए नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया हैं।

इस मौके पर राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद रहे। कांग्रेस महासचिव कमल नाथ, मोती लाल वोहरा, तरुण गोगोई, शीला दीक्षित अध्यक्ष पद के लिए राहुल के नामांकन में प्रस्तावक बने। मुख्यालय में पहुंच नामांकन से पूर्व राहुल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पर गए थे। 

वहीं राहुल के नामंकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस महासचिव कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा , ‘राहुल पर सवाल उठाने वाली भाजपा में भी कभी इस तरह की चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से पार्टी अध्यक्ष चुना गया है? क्या नीतिन गड़करी ऐसे ही अध्यक्ष चुने गए थे’, वही पार्टी के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने एक अच्छा फैसला करार दिया है।

उल्लेखनीय है कि गत 20 नवम्बर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति में चुनाव की अधिसूचना एक दिसम्बर को जारी हो चुकी है, जबकि चार दिसम्बर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। पांच दिसम्बर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और मान्य नामांकन-पत्रों की सूची प्रकाशित होगी। 11 दिसम्बर को चुनाव लड़ने जा रहे उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। 16 दिसम्बर को जरूरत पड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा और 19 दिसम्बर को परिणाम घोषित किये जायेंगे। यदि राहुल के अलावा कोई और नामांकन-पत्र दाखिल नहीं करता है तो पांच दिसम्बर को ही कांग्रेस उपाध्यक्ष की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी सुनिश्चित हो जाएगी। मुख्य बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष की मतगणना से ही ठीक एक दिन पहले 18 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों के परिणाम भी आएंगे। राजनीतिक परिवेक्षकों के अनुसार राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना अब मात्र एक औपचारिकता है। चुनाव में उनका प्रत्याशी बनना प्राय: तय है और शायद ही कोई अन्य उनके खिलाफ नामंकन पत्र दाखिल करे लेकिन ये अब कल ही तय होगा।

Related Articles

Back to top button
Close