कश्मीर में अलगाववादियों को संरक्षण दे रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आज केंद्र की मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पार्टी ने राज्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर दोहरी नीति चलने का आरोप लगाते हुए कहा एक तरफ भाजपा सरकार अलगावादियों का विरोध करती है| दूसरी तरफ उनके मुख्य संरक्षक पीडीपी पार्टी के साथ साझा सरकार चला रही है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा, ‘जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदगी में पीडीपी नेता ने पाकिस्तान को धन्यवाद दिया था। भाजपा आज स्पष्ट बताए आतंक का पर्याय बने आतंकियों को कंधार क्यों छोड़ कर आए? मोदी सरकार में 600 ज्यादा जवान घाटी में शहीद हुए हैं। केंद्र सरकार बिना किसी नीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। आए दिन कई राज्यों में जम्मू कश्मीर से शहीदों के शव आ रहे हैं। बुरहान वानी के परिजनों को राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी और मुआवजे के पेशकश क्यों की?
इन सब पर भाजपा स्पष्ट करे ताकि देश को पता चल सके कि असलियत में अलगाववाद को कौन बढ़ावा दे रहा है।