खबरेजम्मू

कश्मीर घाटी के न्यूनतम तापमान में बढ़त

जम्मू, 24 दिसम्बर = कश्मीर घाटी में कपकपाने वाली सर्दी लगातार जारी है। चिल्ले कलां के चलते यहां दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट जारी है। जमां देने वाली सर्दी के बीच लेह के न्यूनतम तापमान में छह डिग्री की बढ़त देखने को मिली है।

लेह माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ जम्मू कश्मीर का सबसे गर्म स्थान रहा। श्रीननगर शहर का न्यूनतम तापमान माइनस 4.4, पहलगाम माइनस 4.6, गुलमर्ग माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह का न्यूनतम तापामन माइनस 1.5 तथा करगिल का माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं दूसरी तरफ 40 दिन लम्बे चिल्ले कलां का असर जम्मू संभाग में भी देखने को मिल रहा है। सर्द हवाएं पहले से ज्यादा चलना शुरू हो गई हैं तथा आसमान में बादलों का जमावड़ा रहने लगा है। इसी बीच जम्मू शहर का न्यूनतम तापान 8.1, कटरा 9.3, बटोत 0.5, बनीहाल 6.1 तथा भद्रवाह 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के पहाड़ी स्थानों पर हल्की बर्फबारी तथा बारिश होने की सम्भावना है।

Related Articles

Back to top button
Close