Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कल ईवीएम चैलेंज पर प्रेस कांफ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली, 19 मई = केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदाता सत्यापनपत्र ऑडिट ट्रेल सिस्टम (वीवीपीएटी) को लेकर एक सीधा प्रसारण करेगा और इस मौके पर ‘ईवीएम चैलेंज’ पर संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेगा।
आयोग ने इस हफ्ते की शुरूआत में राजनीतिक दलों को एक मौका दिया था कि वह ईवीएम की विश्वसनीयता और उससे किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नही है, इसकी जांच कर लें। हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद कुछ दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़ा किया था।

आयोग ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर ईवीएम और चुनाव सुधार के मुद्दों पर चर्चा की थी। इस बैठक में सभी 7 राष्ट्रीय दल और 48 क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था। बैठक में आयोग ने ईवीएम और वीवीपीएटी पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया था।

बीते दिनों, कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button
Close