Home Sliderदेशनई दिल्ली
कर्नाटक सरकार सीबीआई को सौंपे पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांचः सदानंद गौड़ा
नई दिल्ली, 06 सितम्बर : केंद्रीय मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की है। उन्होंने कर्नाटक सरकार से मांग की है कि वह वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपे।
वरिष्ठ पत्रकार और गौरी लंकेश पत्रेक की संपादक गौरी लंकेश की बीती रात बेंगलूरू में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले की जांच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
भाजपा ने भी राज्य सरकार से इस मामले की त्वरित जांच करा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।