खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

कमला मिल हादसा : 3 सुरक्षा रक्षकों ने बचाई सैकडों की जान

मुंबई, 29 नवंबर (हि.स.)। लोअर परेल में कमला मिल कंपाउंड में स्थित ट्रेड हाउस के टेरेस पर होटल मोजोस बिस्ट्रो होटल में बीती मध्य रात में शार्टसर्किट की वजह से लगी आग की वजह से यहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोगों का इलाज केईएम , भाटीया व सायन अस्पताल में हो रहा है। इस घटना में स्थानीय नाम जोशी मार्ग पुलिस ने होटल मालिक हृतेश संघवी, जिगर संघवी को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी मालिक अभिजीत मानका को ढ़ूढ रही है। लेकिन यहां आग लगने के बाद 3 सुरक्षारक्षकों ने बहादुरी दिखाते हुए तकरीबन 200 लोगों को बाल- बाल बचाने का साहसी काम किया है। 

कमला मिल हादसा : पब में भीषण आग से 12 महिलाओं की मौत

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेड बिल्डिंग के टेरेस पर बास व तालतत्री का प्रयोग कर होटल प्रोजोस बिस्ट्रो नाईट क्लब चलाया जा रहा था। यहां अग्रि प्रतिबंधात्मक उपाययोजना नहीं की गई थी। इसलिए यहां शार्टसर्किट से लगी छोटी आग धीरे -धीरे विकराल रुप धारण कर लिया था। इस घटना में तकरीबन 200 लोग फंस गए थे लेकिन सुरक्षारक्षक सुरेश गिरी , संतोष कोंडविलकर व उनके एक साथी ने पीछे का दरवाजा तोड़ दिया । इससे होटल में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकलने में मदद मिल सकी थी। इसके बावजूद इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है। इनसबका पोस्टमार्टम केईएम अस्पताल में किया गया है। केईएम अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ.अविनाश सुपे ने बताया कि बीती रात 1बजे के बाद उनके अस्पताल में 14 मृतदेह व 12 मरीज आए थे। यहां आई सभी लाशों का शवबिच्छेदन कर दिया गया है। और घायलों का भी इलाज किया गया है। डॉ. सुपे ने बताया कि इस घटना में लोगों की मौत दम घुंटने से हुई है। 

Related Articles

Back to top button
Close