केशव भूमि नेटवर्क :=निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का शुक्रवार को कनाडा में जिस कार हादसे में निधन हुआ, उसकी पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
बताया जा रहा है की हादसा, न्यूयार्क से कनाडा के मॉन्ट्रियल जाते वक्त हुआ। कार की रफ्तार 200 से 300 किमी थी। तभी यह पलट गई। जो बातें सामने आईं हैं उनके मुताबिक़ बाबा के साथ कार में उनके दो दामाद अवनीत सेतिया और सन्नी एक अन्य व्यक्ति था।
चारों एक गाड़ी में न्यूयॉर्क से मॉन्ट्रियल रहे थे जिसे सन्नी चला रहा था। कनाडा के बीहोरनिसस में गाड़ी बेकाबू होकर अपनी लेन छोड़ दूसरी तरफ चली गई और डिच से टकराकर कई बार पलटी। इस दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे बाबा हरदेव सिंह उनके पंचकूला निवासी दामाद अवनीत सेतिया गाड़ी से बाहर गिर गए।
चारों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बाबा हरदेव और उनके एक दामाद को मृत घोषित कर दिया। भारतीय समय अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे (कनाडा में गुरूवार शाम 7:30 बजे) यह हादसा हुआ। सूचना के बाद दुनियाभर में बाबा के लाखों अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।