कड़ी सुरक्षा के बीच लांच हुआ पद्मावती का 3 डी ट्रेलर , भंसाली सहित रणबीर और शाहिद रहे दूर
मुंबई, 31 अक्तूबर: मुंबई के एक सिनेमाघर में आज संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का 3 डी ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा का भारी इंतजाम किया था।
सिनेमाघर के सभी दरवाजों पर पुलिस की टीम मौजूद थी। आशंका थी कि फिल्म का विरोध करने वाले तत्व इस आयोजन में आकर हंगामा खड़ा कर सकते हैं। इसी आशंका को देखते हुए संजय लीला भंसाली खुद इस आयोजन से दूर रहे। इस साल के शुरुआत में जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर राजपूतों के संगठन कार्णी सेना के लोगों ने संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की थी।
भंसाली के अलावा रणबीर सिंह और शाहिद कपूर भी इस आयोजन से दूर रहे। पद्मावती का रोल करने वाली दीपिका इस मौके पर मौजूद थीं। दीपिका ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि सच जाने बिना ही कुछ लोग आधारहीन विरोध कर रहे हैं। उनका कहना था कि हम पद्मावती के सफर को उसके अंजाम पर पंहुचाकर रहेंगे और फिल्म तय शेड्यूल पर रिलीज होगी। 1 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध की आशंका है। (हिंस) ।