कंधार, 14 नवम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार के झारी और माइवांद जिले की पुलिस चौकियों पर सोमवार देर रात तालिबान के लड़ाकों ने घात लगाकर हमले किए। इसके बाद पुलिस और इस्लामवादियों के बीच हुए संघर्ष में 40 तालिबान लड़ाकों की मौत हो गई और 22 पुलिस कर्मी शहीद हो गए। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
कंधार पुलिस के प्रवक्ता जिया दुरानी ने मंगलवार को मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि यह हमला तालिबान के बड़े हमलों में एक था। इस संघर्ष में 35 तालिबान लड़ाके और पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। हालांकि तालिबान ने इस संघर्ष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
उधर, पुलिस ने सोमवार रात चार आत्मघाती हमलावरों को ढेर कर दिया जिससे एक और बड़े हमले की कोशिश नाकाम हो गई। ये लोग जिला परिषद भवन और पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाने वाले थे।