खबरेविदेश

ओबामा के बिदाई के कुछ घंटा पहले अमेरिकी एयरफोर्स की बड़ी कार्रवाई, अल कायदा के 100 आतंकीयो को मार गिराया .

नई दिल्ली(21 जनवरी): अमेरिका के राष्ट्रपति  बराक ओबामा के बिदाई के आखिरी घंटों में अमेरिकी एयरफोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीरिया में अल कायदा के ट्रेनिंग कैम्प पर हमला कर दिया. जिसमें करीब100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट के हेडक्वार्टर्स पेंटागन की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

 न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पेंटागन के स्पोक्सपर्सन नेवी कैप्टन जेफ डेविस ने शुक्रवार को बताया कि हवाई हमले सीरिया के इदलिब प्रोविन्स में आतंकी संगठन अल कायदा के ट्रेनिंग कैम्प को टारगेट कर किए गए।यह हमला बराक ओबामा का टेन्योर खत्म होने के एक दिन पहले गुरुवार को किया गया।”

@शेख सुलेमान नाम से अल कायदा का यह ट्रेनिंग कैम्प 2013 से चलाया जा रहा था।”

@ सीरिया में किए गए हवाई हमले में अमेरिका ने एक B-52 बमवर्षक और ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया।

@ दावा किया गया है कि हमले में कोई भी लोकल सिटिजन नहीं मारा गया।

@ ट्रेनिंग कैम्प कट्टरपंथी इस्लामिक और सीरिया के अपोजिशन ग्रुप से अल कायदा में शामिल होने और इसके लिए लड़ाई लड़ने के लिए चलाया जा रहा था।

@ पेंटागन के मुताबिक, इससे एक दिन पहले लीबिया में भी कार्रवाई की गई थी, जिसमें आईएसआईएस के 80-90आतंकी मारे गए थे।

@ हमले में अमेरिका ने B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया था।

@ लीबिया हमले को ओबामा ने मंजूरी दी थी। अभी ये क्लियर नहीं है कि सीरिया स्ट्राइक के लिए सीधे उनसे मंजूरी ली गई थी या नहीं।

@ पेंटागन के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से अब तक अल कायदा के 150 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं।

@ इसमें अल कायदा का ऑपरेशन लीडर मोहम्मद हबीब बुसाडोन अल-तुनिसी भी शामिल है जो बीते मंगलवार को मारा गया था।

Related Articles

Back to top button
Close