खबरे

ओडिशा में प्लस-2 की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ

भुवनेश्वर, 05 अप्रैल (हि.स.)। माध्यमिक उच्च शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 की परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। परिषद के उप परीक्षा नियंत्रक प्रबोध पंडा ने कहा कि कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य दो चरणों में होगा। पहला चरण बुधवार को शुरू हो गया है ।

उन्होंने कहा कि पहले चरण का मूल्यांकन पांच अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक व दूसरा चरण 17 से 26 अप्रैल तक चलेगा ।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 16 हजार परीक्षकों को नियुक्त किया गया है । राज्य के 51 केन्द्रों पर इन कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य हो रहा है ।

पुरी व बरगाह जिले के चुनाव परिणाम की समीक्षा करेंगे सीएम

उन्होंने बताया कि प्लस-2 विज्ञान के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होंगे जबकि कला व वाणिज्य के नतीजे जून के पहले सप्ताह में घोषित होंगे ।

Related Articles

Back to top button
Close