ओडिशा के केरांगा गांव में बर्ड फ्लू की दस्तक , केन्द्र ने की पुष्टि
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर = केन्द्र सरकार के पशुपालन विभाग ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 35 किमी दूर केरांगा गांव में बर्ड फ्लू फैलने के मामले की पुष्टि की है। पशु रोग राष्ट्रीय संस्थान, भोपाल को भेजे गए नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 पाये जाने की पुष्टि हुई है।
एवियन इन्फ्लूएंजा के पुष्टि होने पर केन्द्र सरकार ने ओडिशा सरकार से इसकी रोकथाम संबंधी एक्शन प्लान लागू करने को कहा है। इसमें संक्रमित और निगरानी क्षेत्रों की घोषणा करना, संक्रमित परिसर में आवाजाही पर रोक, संक्रमित पक्षियों को मारना, मृत पक्षियों और संक्रमित सामग्री का उचित निपटान, साफ-सफाई और कीटाणुशोधन के बाद संक्रमित परिसर की सीलिंग और स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी करना, लगातार निगरानी और इससे जुड़े विधायी उपाय करना शामिल है।
मुर्गियों को मारने की रणनीति के अलावा राज्य सरकार से 10 किलोमीटर के दायरे में निगरानी रखे जाने, नियंत्रण और रोकथाम संबंधित कार्य की दैनिक रिपोर्ट बनाने और राज्यभर में संक्रमण के आगे प्रसार पर नजर रखने को भी कहा है।