खबरेस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मर्विन रोज का निधन

सिडनी, 25 जुलाई : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मर्विन रोज का निधन हो गया है। रोज ने पांच ग्रैंड स्लैम युगल खिताब के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन जीता था। वह 87 वर्ष के थे। 

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि टेनिस परिवार सात बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मर्विन रोज़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं| हम इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। 

रोज ने 1954 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। उन्होंने खिताबी मुकाबले में उस समय के मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीय केन रोसवाल को हराया था। 

रोज ऑस्ट्रेलिया की 1951 और 1957 डेविस कप जीतने वाले टीम का हिस्सा थे। खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को कोचिंग देना शुरू कर दिया। उन्हें 2001 में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया| एक साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेनिस हॉल ऑफ फेम में और 2006 में टेनिस के लिए अपनी सेवा के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के सदस्य से सम्मानित किया गया। 

Related Articles

Back to top button
Close