खबरेविदेश

ऑस्ट्रेलिया : अधिकांश लोग समलैंगिक विवाह के समर्थक

कैनबरा, 02 अगस्त : आस्ट्रेलिया में पिछले एक दशक में समलैंगिक विवाह के समर्थकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। यह खुलासा एक रिपोर्ट से हुआ है। 

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में एक व्यापक सर्वेक्षण में पाया गया है कि 67 प्रतिशत महिलाएं और 59 प्रतिशत पुरुष समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाना चाहते हैं।साल 2005 में 17,000 लोगों पर किए गए वार्षिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 43 फीसदी महिलाओं और 32 फीसदी पुरुषों थे। रिपोर्ट के लेखक प्रोफेसर रोजर विल्किंस ने कहा कि यह देश के लोगों के व्यवहार में बहुत गहरे बदलाव का प्रदर्शन करता है। 

महिला सांसद ने इमरान खान पर लगाया अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

विल्किंस ने ‘आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ से कहा, “यह स्पष्ट व अच्छी बात है कि सामुदायिक भावना विवाह समानता के पक्ष में स्थानांतरित हुई है।”

आस्ट्रेलिया में समलैंगिकता को वैध बनाने पर इस सप्ताह बहस तेज हो गई है और अटकलें हैं कि सांसद जल्द ही संसद में एक विधेयक पेश कर सकते हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया का सत्तारूढ़ रूढ़िवादी गठबंधन इस मुद्दे पर विभाजित है, फिर भी, समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के विपक्ष के दबाव का प्रतिरोध कर सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close