ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक निधी खर्च करने की राज्य सरकार ने दी मंजूरी
मुंबई. मुंबई सहित पूरे राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों , मेडिकल कालेजों, व उससे संलग्न अस्पताल तथा मनपा के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) बनाने का निर्णय लिया है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट और भंडारण के लिए टैंक बनाने के लिए विधायक निधि खर्च करने की मंजूरी दी है.
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे के अलावा अन्य जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. शहरों के साथ ही दूर दराज के इलाकों में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई है. करोना से मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही विधायक निधि से उपकरणों की खरीद के लिए 1 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है जिसमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड के साथ ही दस प्रकार के यांत्रिक सामान खरीदे जा सकते हैं. अब सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और भंडारण के लिए टंकी विधायक निधि से खरीदने की अनुमति दी है.