खबरे

ऐश्वर्या के कारण सलमान ने छोड़ी सरबजीत !

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म “ सरबजीत ” में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की काफी चर्चा है। दोनों ही अपने-अपने रोल से सबको प्रभावित कर रहे हैं। यह चर्चा जोरो पर हैं की फिल्म में सलमान को भी होना था लेकिन ऐश्वर्या की वजह से ऐसा नहीं हो सका .

ऐश्वर्या राय, रिचा चड्ढा और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘सरबजीत’ अपने ट्रेलर के रिलीज होने के बाद खूब चर्चा में है। फिल्म पाकिस्तान में 23 साल तक जेल में बंद रहे पंजाब के सरबजीत की कहानी है। जो गलती से सीमापार कर गया था। जिसे बचाने के लिए उसकी बहन और उसका परिवार न बल्कि अपने देश में बल्कि पाकिस्तान सरकार से भी उसकी रिहाई की गुहार लगाती हैं . फिल्म के ट्रेलर के बाद सलमान से सरबजीत के जुड़ाव की दिलचस्प बात सामने आई है।

asih 1

बॉलीवुड “लाइफ डॉट कॉम” की खबर के अनुसार, सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा होते अगर पहले से ही ऐश्वर्या का नाम दलबीर कौर के रोल के लिए फाइनल ना होता। दरअसल बॉलीवुड में एक वक़्त ऐसा भी था जब ऐश्वर्या और सलमान की फिल्म के लोग दीवाने थे , दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद किया करते थे लेकिन वक़्त kके साथ इनके रिश्ते में ऐसी खटास आई की दोनों एक दुसरे को देखना भी पसंद नहीं करते . ऐसे में फिल्म करना तो बहुत दूर हैं .जब दलबीर कौर अपने भाई सरबजीत की रिहाई के लिए भारत और पाकिस्तान में हर किसी से मिलकर मदद की गुहार लगा रही थीं, तब सलमान दबंग की शूटिंग कर रहे थे। दलबीर उनसे मिलने फिल्म के सेट पर पहुंची थी। उन्होंने सलमान से सरबजीत की रिहाई के लिए मदद की मांग की थी। सलमान ने दलबीर से मिलने के बाद सरबजीत की रिहाई के लिए हर मुमकिन कोशिश करने की बात कही थी। सलमान ने एक ऑनलाइन कैंपेन भी सरबजीत की रिहाई के लिए चलाया था। सलमान के सरबजीत के परिवार से जुड़ाव को देखते हुए फिल्म के निर्माता उनको फिल्म में लेने की इच्छा रखते थे।

aish

ऐश्वर्या के पहले से ही फिल्म में दलबीर के किरदार में होने के कारण सलमान को फिल्म में लेने की बात निर्माताओं ने अपने दिमाग से निकाल दी।

हालांकि सलमान को ‘सरबजीत’ में किस रोल में फिल्म के निर्माता ओर निर्देशक चाहते थे, इस पर कुछ साफ नहीं है। सलमान का नाम ‘सरबजीत’ निर्देशक चाहते थे इसको लेकर भी किसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा।

sarab

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close