खबरेबिज़नेस

एसबीआई के ब्याज दर कम करने का वेंकैया ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 01 जनवरी=  केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ऋण पर ब्याज दरों को घटाये जाने का स्वागत किया है।

ट्वीट कर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘एसबीआई ने ब्याज दर में 0.9 प्रतिशत कम किया। यह जनता के हित में लिया गया स्वागतपूर्ण निर्णय है।’

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि नोटबंदी से बैंकों के पास कम कीमत पर ज्यादा फंड उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा, ‘फैसले से बयाज दर घटाने को बढ़ावा मिलेगा।’ उल्लेखनीय है कि रविवार को भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दर में 0.90 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है। ब्याज की नई दर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button
Close