Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

एसटी हड़ताल 35 वें दिन भी जारी ,500 से अधिक के खिलाफ कार्रवाई

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को 35वें दिन भी जारी रही. सरकार की तमाम चेतावनी के बावजूद एसटी कर्मचारी हड़ताल पर अड़े हुए हैं. इस बीच परिवहन निगम ने बुधवार को 500 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की. एमएसआरटीसी ने बुधवार को करीब 1,200 बसों का परिचालन किया.

आर्थिक संकट से जूझ रहे निगम का राज्य सरकार में विलय की मांग कर रहे कर्मचारी 28 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं, जिससे पूरे प्रदेश में सरकारी बस सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. एमएसआरटीसी ने बुधवार को 448 स्थायी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जबकि 62 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. अब तक परिवहन निगम 8,643 कर्मचारियों को निलंबित और 1,892 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बर्खास्त कर चुका है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close