जम्मू, 25 सितम्बर (हि.स.)। बनिहाल टनल के पास एसएसबी के जवानों पर हुए आतंकी हमले में शामिल तीसरे स्थानीय आतंकी को भी पुलिस ने जम्मू संभाग बनिहाल क्षेत्र से पकड़ लिया गया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों को पकड़ लिया था।
रविवार देर रात पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान बनिहाल आतंकी हमले में शामिल तीसरे आतंकी को बनिहाल के नौगाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। तीसरे युवक की पहचान आकिब वाहीद नाजार निवासी कासकूट के रूप में हुई है। वहीं इससे पहले पकड़े गए दो हमलावर आतंकियों की पहचान गाजनफर इकबाल खान तथा मोहम्मद आरिफ वानी के रूप में हुई है।
पिछले हफ्ते जम्मू के बनिहाल को काजीगुंड से जोड़ने वाले फोरलेन की आठ किमी. लम्बी टनल के बाहर एसएसबी के जवानों पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एसएसबी का एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक एएसआई घायल हो गया था।