नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मैरी कॉम शनिवार को वियतनाम के हो चि मिंच सिटी में चल रहे एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने चीन की मेंग चियेह पिंग को मात देकर लाइट फ्लायवेट ( 48 किलो) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में 34 वर्षीय मैरी कॉम का सामना जापान की त्सबासा कोमुरा से होगा। इस मुकाबले में दोनों ही मुक्केबाजों ने शुरूआत में सावधानी बरती और एक दूसरे पर ज्यादा आक्रमण नहीं किया। हालांकि दूसरे दौर में पिंग ने आक्रमण करना शुरू किया। मैरीकॉम ने भी तेज पिंग के खिलाफ प्रभावशाली रक्षात्मक रणनीतियां अपनायीं।
आखिरी दौर में मैरी कॉम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पिंग को मुकाबले के बाहर कर दिया। गौरतलब है कि मैरी कॉम ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण और एक रजत जीता है।