Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

एयर इंडिया विवाद में शिकायत मिलने पर ही होगी सांसद पर कार्रवाई: सुमित्रा महाजन

National. नई दिल्ली, 24 मार्च= शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया स्टाफ से अभद्रता और मारपीट मामले पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि वह खुद से कोई कार्रवाई नहीं कर सकतीं, शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई होगी।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि घटना संसद के बाहर हुई| इसलिए विवरणों का पता लगाया जाएगा और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, शिवसेना सांसद को एयर इंडिया द्वारा ब्लैक लिस्ट किये जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय एयरलाइंस संघ (एफआईए) के निदेशक उज्ज्वल डे ने कहा कि उन्होंने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। उनके पास किसी पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। एयर इंडिया फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) का हिस्सा नहीं है।

ये भी पढ़े : PM मोदी ने अजमेर शरीफ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर भिजवाई चादर .

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को पुणे से दिल्ली आने के दौरान शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड ने सीट विवाद को लेकर एयर इंडिया के एक कर्मचारी से अभद्रता की और बेरहमी से पिटाई भी कर दी। इस पर एयर इंडिया ने उनके खिलाफ कर्मचारी को पीटने और विमान को जबरन 40 मिनट रोककर रखने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कराई हैं और उन्हें ब्लैक लिस्ट भी कर दिया।

सांसद ने भी इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और नागरिक विमानन मंत्री गजपति राजू को पत्र लिख अपना पक्ष रखा है।

Related Articles

Back to top button
Close