Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
एम्स में 1500 सीटों के एडमिशन के लिए 3 लाख परीक्षार्थी
नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) के एंट्रेंस के ऑनलाइन परीक्षा 26 एवं 27 मई को आयोजित की गई है। यह परीक्षा 32 राज्यों के 155 केंद्रों से संचालित होगी। इसमें करीब 3 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, पटना, गुंटूर, नागपुर एवम रायपुर के एम्स मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1500 परीक्षार्थियों का दाखिला होगा। 15 सौ सीटों के लिए 3 लाख से अधिक परीक्षार्थी यह परीक्षा दे रहे हैं।