पुणे, 09 अगस्त (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी पुणे सिटी ने आईएसएल के 2018-19 सत्र के लिए मुख्य कोच के रूप में पुर्तगाल के मिगुएल एंजेल के साथ करार किया है।
मिगुएल एंजेल के साथ करार पर एफसी पुणे सिटी के सीईओ गौरव मोडवेल ने कहा, “मिगुएल एंजेल के रूप में हमारे पास नए कोच हैं, जो आक्रामक फुटबॉल को प्राथमिकता देते हैं। हमारे पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास युवा खिलाड़ियों को विकसित करने की शानदार क्षमता है। उन्हें खिलाड़ियों के बीच टीम भावना की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।”
एफसी पुणे सिटी के साथ करार पर मिगुएल एंजेल ने कहा कि मेरे पास पिछले सत्र में भारत और आईएसएल का बहुत अच्छा अनुभव रहा है और मैं क्लबों, सुविधाओं, स्टेडियमों और प्रशंसकों से बहुत प्रभावित था और इसलिए मेरे लिए आईएसएल में वापस आने का निर्णय बहुत आसान था। पुणे के पास प्रशिक्षण सुविधाएं निश्चित रूप से देश में सर्वश्रेष्ठ हैं।
62 वर्षीय एंजेल आईएसएल के 2017-18 सत्र में दिल्ली डायनेमोस एफसी के साथ जुड़े थे। इशके बाद वह मई 2018 में स्पैनिश सेकेंड-डिवीजन क्लब ग्रेनाडा सीएफ के साथ जुड़े।