खबरेबिज़नेस

एटीएम से दैनिक 4500 रुपये नकदी निकासी आज से प्रभावी

नई दिल्ली, 01 जनवरी = देशभर में विभिन्न बैंकों के एटीएम से दैनिक नकदी निकासी की बढ़ा सीमा का नियम रविवार से प्रभावी हो गया। नोटबंदी के बाद नकदी संकट से जूझ रहे लोगों को नये साल का तोहफा देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एटीएम से दैनिक नकदी निकासी सीमा को ढाई हजार से बढ़ाकर 4500 रुपये किया है।

आरबीआई ने 30 दिसम्बर को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों, राज्य सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया था कि एक जनवरी से नकदी निकासी की सीमा 4500 रुपये होगी। हालांकि साप्ताहिक निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपये के नए नोटों की आपूर्ति बढ़ाने पर है जिससे नकदी की कमी से निपटा जा सके।

उल्लेखनीय है कि 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम से पहले दो हजार रु. फिर 2500 रुपये निकालने की सीमा तय की गई थी, जिसे 52 दिन बाद बढ़ाया गया है। एक हफ्ते में बैंक और एटीएम से अधिकतम 24,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे। इस सीमा में अभी बदलाव नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close