उत्तर प्रदेशखबरे

एटा सड़क हादसा : अब तक 15 बच्चों की मौत, मृतकों की सूची जारी.

एटा, 19 जनवरी=  उत्तर प्रदेश के एटा जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को कोहरे के चलते एक स्कूली बस के ट्रक से टकरा जाने से जिलाधिकारी के अनुसार 15, गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार 28 बच्चों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल के हालात व घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतक संख्या और भी बढ़ने की आशंका है।

rta aicident 001जिलाधिकारी शम्भूनाथ के ठंड के चलते 20 जनवरी तक स्कूल बंद किये जाने के आदेशों के बावजूद खुले इस जेएस विद्या निकेतन स्कूल की बस सुबह आसपास के गांवों से बच्चों के लेकर विद्यालय आ रही थी। अभी यह बस अलीगंज-पटियाली मार्ग पर असदनगर के समीप पहुंची कि ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हुए। इन घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। मृतकों की संख्या बढ़कर 15 पर पहुंच गयी।

eta aicident 002हादसे में मरनेवाले 12 वर्षीय दिवारी लाल पुत्र मुकेश निवासी नगला परसादी, 10 वर्षीय दिवारी लाल पुत्र राजवीर निवासी नगला उम्मेद, 6 वर्षीय अनुज निवासी पुलंजरा, 14 वर्षीय सनी पुत्र जगतपाल निवासी टहला, 8 वर्षीय लखेश पुत्र अनिल निवासी गिरधरपुरा, 5 वर्षीय विकास पुत्र रामसेवक निवासी टिकैतपुरा, 8 वर्षीय ऋषभ पुत्र प्रमोद निवासी नगला विरियन, 14 वर्षीय राधे व 12 वर्षीय निक्की निवासी रामनगर, 8 वर्षीय दीक्षा पुत्री रवीन्द्र सिंह निवासी नगला विरिया व 7 वर्षीय हिमांशू पुत्र सुखवेन्द्र बताए गये हैं।

eta aicident 03दूसरी ओर एटा जिला चिकित्सालय में 10 वर्षीय आदेश व 8 वर्षीय करिश्मा पुत्री शेरसिंह व 8 वर्षीय अंशिका पुत्री राजवीर निवासीगण नगला उम्मेद, जसरथपुर को लाया गया है। अंशिका के भाई सुघड़सिंह के अनुसार इस बस में अंशिका की बहिन शिवानी सहित गांव के 17 बच्चे सवार थे। इनमें से शिवानी के विषय में कोई सूचना नहीं मिल रही।

आगे पढ़े =एटा सड़क हादसे के  बाद  स्कूल की मान्यता हुई रद्द.

जिलाधिकारी शम्भूनाथ ने 15 मृतकों की पुष्टि करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिये हैं। वहीं डीएम, एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। घटना के कई घायलों को प्रशासन द्वारा विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य जारी है तथा अधिकारी मौके पर ही कैंप लगाकर बैठे हुये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close