उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

एटा : डेरा प्रमुख राम रहीम के अनुयायियों पर पुलिस की पैनी नजर

एटा, 28 अगस्त (हि.स.)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की सजा पर सोमवार की दोपहर बाद आने वाले न्यायालय के फैसले को देखते हुए जिले में राम रहीम के सत्संगियों पर पुलिस ने निगाह रखनी शुरू कर दी है।

एएसपी संजय कुमार के अनुसार सोमवार को बाबा राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद उसके अनुयायियों के भड़कने की आशंका को देखते हुए यह तैयारियां की गई हैं।

एएसपी के अनुसार जिले में कोतवाली देहात के गांव कुसाड़ी के अलावा पिलुआ व सकीट क्षेत्र में बाबा के आश्रम हैं। जिले में बाबा के करीब 3000 अनुयायियों के होने का अनुमान है। इनमें से करीब ढाई सौ के बारे में तो उनके कई दिन पूर्व पंचकूला पहुंच जाने की सूचना है जबकि शेष पर निगाह रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close