एक ही दिन में चार नवजात बच्चों की मौत, अमरावती में तनाव
मुंबई, 29 मई = अमरावती स्थित पंजाबराव देसमुख अस्पताल में एक ही दिन चार नवजात बच्चों की मौत होने से यहां तनाव फैल गया है। सोमवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर आंदोलन भी किया। उधर इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
पंजाब राव देशमुख अस्पताल में रविवार को 4 महिलाओं की प्रसूति करवाई गई थी और शाम तक चारों नवजात बच्चों की मौत हो गई। इससे रात में यहां माहौल संतप्त हो गया था। सोमवार को सुबह इस घटना की प्रतिक्रिया पूरे शहर में देखने को मिली और मनसे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जोरदार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं मनसैनिकों ने यहां तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों को भी भला बुरा कहा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने बच्चों की अचानक हुई मौत की जांच करने का आश्वासन दिया, जिस पर आंदोलन समाप्त किया गया है।
उत्तराखंड : हिमालय में डराने लगा है मौसम, बरसात ने ढाया कहर
इससे पहले गोंदिया में गंगाबाई अस्पताल में पिछले 15 दिनों में 18 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार गोंदियां जिले में पिछले डेढ़ महीने में 43 बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन शासन स्तर पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है।