खबरे

एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में एआर रहमान

मुंबई, = संगीतकार एआर रहमान को एक बार फिर ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है। स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ऑस्कर जीत चुके रहमान को इस बार फिल्म पेले-बर्थ आफ द लीजेंड में ओरिजनल म्यूजिक स्कोर करने के लिए नामांकित किया गया है। रहमान के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी, क्योंकि इस कैटेगिरी में 145 अन्य संगीतकार भी शामिल हैं। ऑस्कर अकादमी की ओर से नामांकन की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें रहमान का नाम भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, रहमान को इस फिल्म के जिंगा.. गाने की कंपोजिशन के लिए नामांकित किया गया है। नामांकन की अधिकारिक घोषणा 24 जनवरी को होगी और 26 फरवरी को आस्कर के 89वें पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 2004 में तमिल फिल्म कोचांइदन के लिए भी रहमान को नामांकन मिला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close