खबरेछत्तीसगढ़राज्य

एक इनामी हार्डकोर सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने दबिश देकर एक लाख के इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत 3 जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 

दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना कुआकोण्डा पुलिस एवं एसटीएफ. पालनार द्वारा मुखबीर की सूचना पर जनमिलिशिया (1) नंदा सोरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी फुलपाड़, कोरियानपारा, थाना कुआकोण्डा (2) राजू मड़काम उर्फ खुटा, उम्र 22 वर्ष, निवासी फुलपाड़, कोरियानपारा, थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना बारसूर के एक अन्य मामले में इन्द्रावती एरिया कमेटी के डीएकेएमएस अध्यक्ष धनीराम कश्यप पिता चमरूराम कश्यप, उम्र 40 वर्ष, निवासी कुरसिम बहार, थाना बारसूर ईनामी एक लाख रूपए को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मुचनार के नाव घाट किनारे जंगल में माओवादी संगठन का बेनर टांगटे हुए जिला पुलिस बल बारसूर, एसटीएफ, सीआरपीएफ 195वीं वाहिनी मुख्यालय बारसूर एवं डीआरजी द्वारा घेराबंदी कर पकडऩे में सफलता मिली है।

गिरफ्तार माओवादी नंदा सोरी एवं राजू मड़काम माओवादियों का गॉव में आने पर भोजन व्यवस्था, मीटिंग के लिए ग्रामीणों को इक्ठ्ठा करना तथा माओवादियों के मीटिंग के दौरान संत्री ड्यूटी करना मुख्य काम था। 

उन्होंने बताया पकड़ाए नक्सली दिनांक 22.08.15 को भुसारास घाटी रोड में लगभग 12 स्थानों पर रोड खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने, दिनांक 02.11.2015 के रात्रि में दन्तेवाड़ा-सुकमा राज्यमार्ग के मध्य ग्राम मैलावाड़ा के आगे जगह-जगह रोड खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने, वर्ष 29.12.15 में ग्राम फुलपाड़ के सुजीत कुमार मिडिय़ामी को मुर्गा बाजार पालनार से पकड़कर 2-3 दिनों तक जंगल में घुमाने के बाद अन्य माओवादियों के साथ मिलकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए डण्डा से मारपीट कर रस्सी से गला घोटकर हत्या करने तथा दिनांक 30.07.16 को ग्राम फुलपाड़ के मुकेष कुंजाम एवं देवा मण्डावी को उसके घर से जबरदस्ती एरिया कमेटी कमाण्डर ओयामी लखमा उर्फ बंगल बुला रहा है कहकर अपने साथ ले जाकर हाथ, पैर बांधकर हमारे खिलाफ ग्रामीणों को भड़काते हो कहकर मारपीट करने तथा 01-01 लाख रूपये की मांग करने की घटना में शामिल थे। 

Related Articles

Back to top button
Close