खबरे

उ. प्र. चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने जा रहे असलहा तस्करको को एसटीएफ ने 20 तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

इलाहाबाद 06 जनवरी :=उ. प्र.विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए असलाह ले जा रहे एक युवक को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसके पास  से 315, बोर के 20 तंमचा अन्य चीजें बरामद हुई है। 

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश के  एसटीएफ को  पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इन  गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर जनपदों में भेजा गया था । शुक्रवार को उपनिरीक्षक एसटीएफ अतुल कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य म्योहाल चैराहे से होता हुआ मनमोहन पार्क की ओर आने वाला है। सटीक सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने इलाहाबाद कर्नलगंज थाना पुलिस की मदद से एक युवक को दबोच लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आये। सख्ती से पूछताछ पर पकड़े गये युवक ने अपना जूर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पिछले 5-6 वर्षो से जनपद प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली आदि जनपदों में अवैध असलहों की सप्लाई आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को करता है। ये अवैध असलहे जनपद सम्भल के इमरान नामक व्यक्ति से पांच हजार रुपये में खरीदा और दस हजार की किमत पर अन्य लोगों को बेच देता है। वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत असलहों की मांग बढ़ गयी है, जिस कारण वह इतनी अधिक संख्या में अवैध असलहे लेकर आया था। टीम ने उसके कब्जे से 315 बोर के 20 तंमचे, 32 बोर का सीएमपी, वोटर आईडी कार्ड के साथ अन्य चीजे बरामद हुई है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close