उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

उप्र : 363 दिन में 828 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, एक आतंकी ढेर

13012dli-86-ig-amitabh-yash_5लखनऊ, 30 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम रखने में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की अहम भूमिका रही हैं। एसटीएफ ने 363 दिन में 828 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था। इसमें एटीएस की भी अहम भूमिक रही थीं। 

पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश से हिन्दुस्थान समाचार से हुई बातचीत में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में 01 जनवरी से 29 दिसम्बर 2017 तक एसटीएफ ने प्रदेश में संगठित एवं कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। 

इस बीते हुए साल में एसटीएफ की टीम ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को लखनऊ मोहनलालगंज के छिपे एक मकान में मार गिराया था। इसके बाद लखनऊ शहर के अनेक पेट्रोल पम्प पर पल्सर डिवाइस लगाकर पेट्रोल घटतौली का खुलासा कर 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। फर्जी कम्पनी बनाकर बेरोजगारों लोगों से 37 सौ करोड़ का घोटाले का खुलासा किया। जुलाई माह में अण्डर वर्ल्ड छोटा राजन गिरोह का शार्प शूटर खान मुबारक गिरफ्तार हुआ। 

इसी माह एसटीएफ ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने दिल्ली के प्रीत बिहार से डॉ. श्रीकान्त गौड़ अपहरण एवं फिरौती में पांच करोड़ रुपये मांगने वाले गिरोह के मुख्य अपहरणकर्ता विवेक मोतला उर्फ मोदी को मेरठ से गिरफ्तार किया। अगस्त माह में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद की भर्ती सम्बन्धी ऑनलाइन परीक्षा -2017 का प्रश्न पत्र हैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सात अभियुक्तों को जेल भेजा है।

इतना हीं नहीं प्रदेश में विशेष तौर पर अभियान चलाकर कुल 363 दिन में 828 अपराधी गिरफ्तार किये गये है। इनमें 57 इनामी, एक आतंकवादी, 112 दुर्दान्त अपराधी, संगठित अपराध में 455, वन्य जीव अपराध में 25 मादक पदार्थ 94, साइबर क्राइम के तहत अपराधी गिरफ्तार किये गये है। एसटीएफ ने इतने कम समय में अच्छा काम करके दिखाया वो विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

828 अपराधी गिरफ्तार, इनसे इतनी हुई बरामदगी 

एसटीएफ एसएसपी के मुताबिक, इस साल एसटीएफ द्वारा किये गये कार्यां में टीम ने 828 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों से टीम ने 490 अवैध शस्त्र 753 कारतूस, सोना 5.47 किलो ग्राम, चांदी 25.56 कि.ग्रा. बरामद हुआ। इसके अलावा मादक पदार्थ में 837.50 किलोग्राम चरस (08.22 करोड़), गांजा 58.50.03 किलोग्राम (07.18 करोड़) डोडा व पोस्ता 5912 कि.ग्राम (02.28 करोड़) हेरोइन 3.47 किलोग्राम (28.31 लाख) का माल बराद हुआ है। वहीं चोरी के 52 ट्रक, 83 चार पहिया वाहन, 62 दो पहिया वाहन बरामद हुआ है। इसके साथ ही एसटीएफ ने 104 लाख तथा 650 करोड़ बैंक खातों में सीज कराये गये हैं। वन्य जीव में प्रतिबंधित प्रजाति के 6534 भारतीय कुछए और 436 किलो चन्दन की लकड़ी बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button
Close