उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत चार राज्यों के उपचुनाव के लिए 21 दिसंबर को होगा मतदान
नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय चुनाव आय़ोग ने उत्तर प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन चारों राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान संपन्न होगा। जबकि चारों राज्यों में होने वाले उपचुनाव के नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे ।
उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट, अरूणाचल प्रदेश की पाक्के-कसांग (एसटी) औऱ लिकाबाली (एसटी) विधानसभा सीट, तमिलनाडु की डॉ राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल की साबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओऱ से शुक्रवार को जारी उपचुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, उक्त चारों राज्यों की पांचों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना 27 नवम्बर को जारी होगी। 4 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 5 दिसंबर को और नाम वापसी की तारीख 7 दिसंबर तय की गई है।
उक्त पांचों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा और मतगणना 24 दिसंबर को की जाएगी।