वाशिंगटन, 30 अगस्त : उत्तर कोरिया की ओर से जापानी हवाई क्षेत्र से होकर मिसाइल छोड़ने के ताज़ा मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र का अपमान है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
विदित हो कि मंगलवार सुबह उत्तर कोरिया से छोड़ी गई मिसाइल करीब 2700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जापान के होकाइडो द्वीप के ऊपर से होकर गुज़री थी और फिर समुद्र में जा गिरी थी।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुनिया को उत्तर कोरिया का ताज़ा संदेश स्पष्ट रूप से मिल गया है।
ट्रंप ने कहा, “धमकी भरे और अस्थिरता फैलाने के कामों से उत्तर कोरिया दुनिया के बाकी देशों से खुद को और अलग-थलग कर लेगा। उसके खिलाफ सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।”
उत्तर कोरिया का कहना था कि अमरीका दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास कर उसे भड़का रहा है जो कि युद्ध की तैयारी के समान है।रूस और चीन ने भी सैन्य अभ्यास को तनाव की वजह माना है।