Uttarakhand.देहरादून, 18 फरवरी=उत्तराखंड में 2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कांग्रेस मात्र आधा प्रतिशत अधिक वोट पाकर तत्कालीन भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है। लेकिन इस बार दोनों दलों के बागियों द्वारा मैदान में ताल ठोकना राष्ट्रीय पार्टियों के लिए चुनौती बना हुआ है। हालांकि कई सीटों पर निर्दलीय भी टक्कर देते हुए दिखाई पड़ रहे है। अब ऐसे में स्थानीय मुद्दे और प्रत्याशी का चुनाव मत निर्णायक साबित होंगे।
ये भी पढ़े : ‘चूहे’ वाला मिड डे मील, शुरू हुई राजनीति.
उस वक्त भाजपा से कांग्रेस एक सीट अधिक यानी 32 सीटें लेकर राज्य के बड़े दल के रूप में उभरी और बसपा, निर्दलीयों के सहारे प्रदेश में सरकार बना ली। अगर मत प्रतिशत की बात की जाये तो कांग्रेस को 33.79 और भाजपा को 33.13 फीसदी मत मिले थे।