देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने सरकारी वाहन से लाल बत्ती हटा ली है। देश में वीआईपी संस्कृति समाप्त करने के उदेश्य से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी विशिष्ट व्यक्तियों की गाड़ी से आगामी एक मई से लाल बत्ती हटाने का निर्णय केन्द्र सरकार ने लिया है। केवल आपात सेवाओं के वाहनों पर नीली बत्ती ही लगाई जा सकेगी।
PM ने चंद्रबाबू नायडू और मुकुल संगमा को दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस निर्यण का स्वागत करते हुए गुरुवार को अपने वाहन से लाल बत्ती हटा ली।