देहरादून, 25 मई : मौसम विभाग ने आगामी 29 से 31 मई तक प्रदेश के कुछ जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की सलाह पर मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत तीर्थयात्रियों एवं आम जन की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ को निर्देश दिए है कि भूस्खलन एवं संवेदनशील स्थानों पर जरूरी एहतियात बरतें।
आज हैं अमावस्या , रात को अवश्य करें घर में ये काम, मिलते हैं ढेरों लाभ
वहीं, गुरुवार को आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। सूबे में कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। सायं को आंशिक रूप से बादल छाने तथा कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने व हल्की वर्षा की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री के लगभग रहेगा।