खबरेदेशनई दिल्ली

उत्तराखंड-यूपी के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए भाजपा की बैठक आज.

नई दिल्ली, 19 जनवरी= उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरूवार शाम को आएगी। केंद्रीय चुनाव समिति की भाजपा मुख्यालय में शाम 6 बजे बैठक होगी जिसमें दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा की जाएगी।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 64 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। शेष 6 सीटों पर माथापच्ची चल रही है। पहली सूची में दूसरे दल से आए नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। उत्तराखंड से आए कार्यकर्ताओं का अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रभारी श्याम जाजू के आवास पर जमावड़ा है।

सूत्र बताते हैं कि, शेष 6 सीटों में से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। रोहित शेखर बुधवार को भाजपा में शामिल हुए हैं।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अब तक 149 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। माना जा रहा है कि आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close