ई-टूरिस्ट वीजा का विदेशी पर्यटकों ने उठाया लाभ , टूरिस्टों की संख्या में हुई वृद्धि
नई दिल्ली, 18 मई = केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय नें विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई वृद्धि की रिपोर्ट को साझा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल 2016 में की तुलना में 2017 टूरिस्टों की संख्या में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई तो वहीं 2016 की तुलना में 2017 में ई-टूरिस्ट वीजा पर भारत आये विदेशी पर्यटकों की 63.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
पर्यटन मंत्रालय ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (बीओआई) से प्राप्त आकड़ों के आधार पर ई-टूरिस्ट वीजा पर विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) और एफटीए के मासिक अनुमान को प्रकाशित करता है। अप्रैल, 2017 में एफटीए की संख्या 7.40 लाख है वहीं 2016 में 5.9 9 लाख एफटीए का आकड़़ा दर्ज किया गया था ।
कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले राजनितिक पार्टियों ने किया स्वागत
जनवरी-अप्रैल 2017 की अवधि के दौरान एफटीए 35.85 लाख थी, जो कि जनवरी-अप्रैल 2015 में 15.4% की वृद्धि के साथ और जनवरी-अप्रैल 2016 में 31.08 लाख के एफटीए के मुकाबले 10.1% की की वृद्धि हुई थी।