तेहरान, 28 जुलाई : ईरान ने आज उपग्रह पक्षेपित करने वाले रॉकेट का सफल परीक्षण किया है । उत्तरी ईरान के सेमनान में एक नए अंतरिक्ष केंद्र से फिनिक्स रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच व्हाइट हाउस के आपत्ति के बावजूद अमेरिका के निम्न सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव) के बाद सीनेट ने भी ईरान, रूस और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है। 2009 से अब तक ईरान में बने पांच रॉकेट लांच किए जा चुके हैं ।
अमेरिका ने ईरान द्वारा किए गए उपग्रह प्रक्षेपण की निंदा की है और इसे उकसाने वाला कदम बताया है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि अगर प्रक्षेपण की पुष्टि हो जाती है तो यह संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रस्ताव का उल्लंघन होगा।
ईरान के सरकारी समाचार चैनल ने बताया कि लॉन्च किया गया रॉकेट 250 किलोग्राम का सैटेलाइट 500 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जा सकता है।